रायपुर। CG Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 अब कुछ ही दिन बचे है, ऐसे में सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी प्रचार प्रसार में जुटी हुई है, इसी कड़ी में भाजपा और कांग्रेस के राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ में चुनावी हुंकार भरेंगे। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। जगदलपुर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में उनकी जनसभा होगी।
इन्हें भी पढ़ें : Rahul Gandhi : राहुल गांधी का अनोखा अंदाज, आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनता देख मिलने पहुंचे और ख़ुद भी बीनने लगे
आपको बता दें 13 तारीख को ही केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) बस्तर के दंतेवाड़ा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद उनकी खैरागढ़ में भी एक सभा होनी है। खैरागढ़ राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में आता है। पहले चरण में बस्तर में 19 व दूसरे चरण में राजनांदगांव, कांकेर व महासमुंद में 26 अप्रैल को मतदान होगा।
14 तारीख को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा गांधी का भी राजनांदगांव दौरा प्रस्तावित है, जहां वो जनसभा को सम्बोधित करेगी।