मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर। CG NEWS : इन दिनों छत्तीसगढ़ के कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले नगर निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 09 इन दिनों शुरकियो मे बना हुआ हैँ। क्योंकि यहाँ के वार्डवासी लोकसभा चुनाव का भहिष्कार कर रहे हैँ। चुनाव बहिष्कार का मुख्य कारण रोजमर्रा की मुलभुत सुविधा उपलब्ध न होना वार्ड वासियो को पिछले दो- तीन माह से मुलभुत सुविधा उपलब्ध न होने से पानी और बिजली जो सुविधा से यहाँ के रहवासी वंचित हो रहे है। और अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए शासन प्रशासन से लग रहे हैं गौहर।
दरअसल ये मामला मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के नगर पालिका निगम क्षेत्र के वार्ड क्र0 9 गेल्हापानी के एसईसीएल कॉलोनी का हैँ यहाँ पानी बिजली की सफलई एसईसीएल के द्वारा ही किया जाता हैँ, पर इस एरिया मे पिछले कई महीनों से चोरों के द्वारा एसईसीएल के सबस्टेशन से बिजली के तार पानी के मोटर पम्प को निशाना बनाकर चोरी किया जा रहा हैँ। जिस कारण इलाके में अक्सर पानी और बिजली की समस्या बानी रहती हैँ। यहाँ के रहवासी आंदोलन करते हैँ तो प्रशासन एसईसीएल से बातचीत करते हुए व्यवस्था बना देती हैँ पर एक दो दिन बाद फिर चोरों के द्वारा चोरी कर लिया जाता हैँ।
जब समस्याओं को लेकर विधायक व छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से बात की गई तो उनका कहना है कि जब मैं विधायक नहीं था, तब वहां पर चोरों का आतंक बहुत बढ़ा हुआ था और आए दिन पानी बिजली पर चोरी की मार देखने को मिलती थी, चोर मोटर को क्षतिग्रस्कर तांबा ले जाते हैं, जिसे दो बार एस ई सी एल के द्वारा बनवा भी दिया गया है, लेकिन इस बार फिर से चोरों ने मोटर को काट कर ले जाना चाह, जिसको लेकर एसईसीएल फिर मोटर को रिपेयर करने के लिए भेजा है और इस वजह से थोड़ी सी परेशानी हो रही है, लेकिन पीएचई का पानी हम लगातार वहां पर उपलब्ध करा रहे हैं, पुलिस के द्वारा चोरों को दो-तीन बार पकड़ा भी गया है। उस पर कार्यवाही भी की गई है, लेकिन चुनाव का बहिष्कार करना यह कोई विकल्प नहीं है उसको सुचारू रूप से हम चालू करवाएंगे। लेकिन आपको बतादु कि जल आवर्धन योजना के तहत चिरमिरी में 185 करोड़ रूपया स्वीकृत है आचार संहिता के बाद या काम शुरू हो जाएगा।
मंत्री जी ने कहा जब मैं विधायक नहीं था तो मुझे तभी उसे क्षेत्र का दौरा करता था और विधायक हूं तब मुझे एक विधानसभा का दौरा करना रहता है, लेकिन अब मैं मंत्री हूं तो मुझे पूरे प्रदेश के दौरे पर रहना पड़ता है, स्वास्थ्य सुविधा देखना पड़ता है, क्योंकि मैं स्वास्थ्य मंत्री हूं पूरे प्रदेश का, इस वजह से थोड़ी सी परेशानी होती है और इसी कारण वहां तक नहीं पहुंच पाया हूं, लेकिन मैं पल-पल वहां की जानकारी लेता रहता हूं और मुझे वहां के बारे में लगातार फोन आते है और मैं उनको फोन के माध्यम से ही सारे चीजों को मुहैया कराता रहता हूं और बहुत जल्द वहां जाकर वहां की समस्याओं से निदान कराऊंगा।