जांजगीर चांपा के ग्राम पंचायत कचंदा के शिवकुमार कश्यप द्वारा आवेदन पेश किया गया था ।
read more : JANJGIR CHAMPA NEWS: पामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला, युवक के गले में चाकू से वार, फरार आरोपी गिरफ्तार
जिसमे अनावेदक द्वारा ग्राम कचंदा प. ह. न. 01रा. नि. म. व तहशील शिवरीनारायण में आवेदक के नाम पर ग्राम कचंदा महल 02 के राजस्व अभिलेख में दर्ज खसरा नंबर 752/2 रकबा 0. 040 हेक्ट. भूमि के आंशिक भाग पर अवैध रूप से मकान निर्माण कर अतिक्रमण किया जा रहा हैं के विरुद्ध स्थगन आदेश जारी किए जाने हेतु निवेदन किया गया है तत संबंध मेंदिनांक 21-3- 2024 को स्थगन आदेश जारी कर शांति व्यवस्था एवं आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु आपके सूचनार्थ काफी भेजी गई थी आवेदक द्वारा पुनः आवेदन प्रस्तुत कर बताया गया की अनावेदकगढ़ द्वारा स्थगन आदेश का आओ हेना कर निर्माण कार्य निरंतर जारी रखा गया है आता है आवेदक द्वारा इस न्यायालय के इस फागण आदेश का अवहेलना किया गया है आवेदक के बेटे ने बताया की न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा हैं और निर्माण कार्य में किये जा रहे समस्त सामग्री को जप्त कर उचित कार्यवाही करने की बात कही हैं !
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट