छिंदवाड़ा। BIG NEWS : लोकसभा चुनाव से पहले छिंदवाड़ा में एसएसटी टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को एक कांग्रेसी नेता की कार से चार लाख 94000 जब्त किए गए। इस कार्रवाई में मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के घर की तलाशी ली गई। जिसमें लगभग 1000 प्रचार के पंपलेट भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में देर रात कांग्रेस नेता गिरीश साहू सहित तीन लोगों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
मोहखेड़ थाना क्षेत्र के विसापुर में पुलिस ने एक जेस्ट कार क्रमांक एमपी 04 टीबी 2064 को रोककर तलाशी ली, इस कार में लगभग चार लाख 94000 नगद पाए गए। मौके पर रुपयों से संबंधित कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के कारण कांग्रेस नेता गिरीश साहू और बृजलाल पवार से पूछताछ शुरू की गई। वहीं इसी मामले में मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर मोहने के घर की तलाशी भी ली गई। तलाशी में लगभग 1000 प्रचार के पंपलेट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
कांग्रेस नेता की कार में भारी मात्रा में रुपए मिलने के बाद कांग्रेस और भाजपा नेताओं में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी बंटी साहू ने एक वीडियो जारी कर कमलनाथ और कुछ कांग्रेसी नेताओं पर रुपए और बल का प्रयोग करने का आरोप लगा दिया।
वहीं देर रात थाने से छूटे मोहखेड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रघुवीर मोहने ने भी एक वीडियो जारी कर बताया कि यह कार्रवाई जबरिया की गई है, उनके घर की तलाशी ली गई जिसमें उन्होंने सहयोग किया और घर से केवल हजार 1200 पंपलेट बरामद किए गए जो की प्रचार के लिए लाए गए थे। इतना ही नहीं कांग्रेस के नेता गुंजन शुक्ला ने भी एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि बंटी साहू उन पर जो आरोप लगा रहे हैं वो गलत है।