बिलासपुर। CG CRIME : सिविल लाइन पुलिस ने 7 सदस्यीय ऑटो गैंग की महिलाओं को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने दो चैन स्नैचिंग का पर्दाफाश किया है। सिविल लाईन और एसीसीयू की टीम ने संदेही बिन्दु बाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, उसने अपने अन्य 7 साथियों के मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया।
फ़िलहाल आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BREAKING : चार्जिंग के दौरान E स्कूटी की बैटरी ब्लास्ट, गंभीर रूप से झूलसी युवती, इलाज के दौरान मौत
पुलिस के मुताबिक, अग्रसेन चौक जयपाल टावर्स निवासी व्यवसायी महिला गत 9 अप्रैल को दोपहर करीब 1ः15 बजे अग्रसेन चौक से अपने दुकान श्याम टाकीज जाने ऑटो में बैठी। रास्ते मे काली साड़ी पहनी महिला अन्य साथियों के साथ बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो में बैठी, उनमे से एक महिला ने व्यवसायी महिला को धक्का मार उसके पैर के पंजे से उसके पैर को दबा उसका ध्यान भटकाने की कोशिश की, तभी दूसरी महिला उल्टी करने का बहाना करने लगी। इसी दौरान उनमे से एक महिला ने उसके गले से 17 तोला वजनी सोने की चैन और लाकेट झटक पुराने बस स्टैण्ड में उतर गये।
इसी तरह अपनी सहेली के साथ गोलबाजार जाने मगरपारा चौक से गोलबाजार जाने ऑटो में सवार चड्डाबाड़ी की महिला से भी इसी गिरोह ने 22 ग्राम वजनी सोने की चैन झटक ले गए। क्षेत्र में एक के बाद एक हुई 2 वारदात के बाद सक्रिय हुई सिविल लाईन और एसीसीयू की टीम ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन के डेरो को चेक किया तो संदेही बिन्दु बाई पकड़ी गई। उसने अपने अन्य 7 साथियों के मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।