जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2024 में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पर कहर बनकर टूटे. बुमराह के इस कहर का पहला शिकार विराट कोहली हुए.
जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ अपने पहले ही ओवर में विराट कोहली को आउट किया. इसके बाद बेंगलुरू पर उनका कहर पारी के 17वें ओवर में टूटा, जब उन्होंने लगातार दो गेंदों पर फाफ डूप्लेसी और महिपाल लोमरोर को चलता कर दिया.जसप्रीत बुमराह ने इसके बाद पारी के 19वें ओवर में 2 विकेट फिर लिए. इस बार उन्होंने सौरव चौहान और विजयकुमार विशक को आउट किया. उनका बॉलिंग एनालिसिस 4-0-21-5 रहा। पर्पल कैप (Purple Cap) की इस रेस में चेन्नई सुपरकिंग्स के बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4 मैच में 5 विकेट लिए हैं. अर्शदीप सिंह, गेराल्ड कोएत्जी और मोहित शर्मा 8-8 विकेट लेकर इस रेस में मजबूती से बने हुए हैं।
LSG के पास आज टेबल टॉपर बनने का मौका
IPL के 17वें सीजन में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। मुकाबला लखनऊ में शाम 7:30 बजे से होगा। लखनऊ 4 मैच में 3 लगातार जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर है।लखनऊ ने आज अगर दिल्ली को हराया तो टीम 8 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी। टीम का रन रेट पहले नंबर पर मौजूद राजस्थान से थोड़ा ही कम है। हालांकि, करीबी जीत दर्ज करने पर टीम दूसरे नंबर पर आ जाएगी। मैच हारने पर टीम चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी। इससे CSK को फायदा होगा और टीम तीसरे पर आ सकती है।
ऑरेंज कैप अब भी कोहली के पास
MI के खिलाफ महज 3 रन बनाने के बावजूद RCB के विराट कोहली ऑरेंज कैप हासिल किए हुए हैं। उनके 6 मैच में 319 रन हैं। आज LSG के निकोलस पूरन 142 रन बनाकर टॉप पर आ सकते हैं।