दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार के. कविता को CBI ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया. जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि 100 करोड़ रुपये की हेराफेरी मामले में के. कविता की भूमिका थी. जांच एजेंसी ने दलील दी कि 100 करोड़ रुपये देने के मामले में इनकी भी भूमिका थी. सीबीआई ने के. कविता की 5 दिन की कस्टडी मांगी है।
दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी BRS नेता के. कविता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. के. कविता को प्रोडक्शन वारंट पर तिहाड़ जेल से अदालत लाया गया है. सुनवाई के दौरान CBI ने कहा कि बुच्ची बाबू के व्हाट्सऐप चैट और लैंड डील के दस्तावेजो को लेकर कविता से पूछताछ की गई. जांच एजेंसी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को 100 करोड़ की रिश्वत अरेंज करने में के. कविता का बड़ा रोल रहा है. CBI ने साथ ही दावा किया कि के. कविता मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक हैं
‘100 करोड़ रुपये की व्यवस्था करो’
सीबीआई ने ट्रायल कोर्ट में सनसनीखेज दावे किए हैं. एजेंसी ने दावा किया कि आरोपी कविता ने बिज़नेसमैन से 100 करोड़ रुपये की अग्रिम धनराशि की व्यवस्था करने के लिए कहा था. कविता ने इस पैसे का इंतजाम करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी. सीबीआई ने कहा कि गोवा चुनाव के लिए हवाला के जरिए पैसा इकट्ठा किया गया