बस्तर | CG Loksabha Chunav: छत्तीसगढ़ के पहले चरण के मतदान के लिए लगभग तैयारियां कर ली गई हैं. वही स्टार प्रचारक भी छत्तीसगढ़ में दस्तक दे रहे हैं. इसी बीच आज राहुल गाँधी का छत्तीसगढ़ रहा. जिसमें उन्होंने बस्तर में जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हम आपकी जिंदगी बदलना चाहते हैं, हम आपकी मदद करना चाहते हैं। अगर नरेंद्र मोदी करोड़पतियों को पैसा दे सकते हैं, तो कांग्रेस वह पैसा गरीबों को दे सकती है। और इसलिए हम एक नई नीति ला रहे हैं, ‘महालक्ष्मी’, जिसे हम चुनाव जीतने के तुरंत बाद लागू करेंगे… गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से, हम हर परिवार में एक महिला का चयन करेंगे, और हमारी सरकार महिला के खाते में हर महीने 8,500 रुपये देगी, और एक साल में हम इन महिलाओं को कुल 1 लाख रुपये देंगे। ‘एक झटके से, हिंदुस्तान से हम गरीबी को मिटा देंगे।'”
कब होगा मतदान ?
पहले चरण का चुनाव 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल, तीसरे चरण का चुनाव 07 मई, चौथे चरण का मतदान 13 मई, पांचवें चरण का मतदान 20 मई, छठे चरण का मतदान 25 मई और आखिरी चरण का
मतदान 1 जून को किया जाएगा। इसके साथ ही, 4 जून को मतगणना होगी।
इन 11 सीटों पर होगी वोटिंग
बता दें कि छत्तीसगढ़ में चुनाव का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को किया जाएगा। राज्य में 11 लोकसभा सीटों मतदान होंगे। इनमें बस्तर, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है।