Hiring Junior Wife : धर्म पत्नी, दूसरी पत्नी जैसे शब्द तो आपने सुने होंगे पर कभी आपने जूनियर वाइफ (Junior Wife) जैसा कोई शब्द सुना है. खासतौर से ऐसी किसी वेबसाइट पर जो जॉब के ऑफर उपलब्ध करवाती हों. एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर ऐसा ही एक पोस्ट किया जिस में लिखा रिक्रूटिंग ए जूनियर वाइफ. यानी कि एक जूनियर वाइफ को रिक्रूट कर रहा है। पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने इसपर रिएक्ट किया है।
जूनियर वाइफ की शख्स को है तलाश
लिंक्डइन प्लेटफॉर्म को तो आप अच्छे से जानते ही होंगे। इस प्लेटफॉर्म पर लोग नौकरी की तलाश और हायरिंग के संबंध में पोस्ट डालते हैं। मगर इसी प्लेटफॉर्म एक शख्स ने ऐसा पोस्ट किया जिसके बारे में आपने सोचा तक नहीं होगा। शख्स ने ‘जूनियर वाइफ’ की हायरिंग के लिए पोस्ट डाला। शख्स ने बताया कि उसे कोई अनुभवी कैंडिडेट की तलाश नहीं है, उसके लिए वह दूसरी हायरिंग करेगा। शख्स ने पोस्ट में यह भी बताया कि इसके लिए 3 राउंट का इंटरव्यू होगा जिसमें आखिरी इंटरव्यू आमने-सामने बैठकर होगा।
इसके बाद पोस्ट में शख्स ने रिक्वायरमेंट के बारे में लिखा। शख्स के मुताबिक उस कैंडिडेट को खाना बनाने का 2 साल का अनुभव होना चाहिए। वो रात को उठकर शख्स के लिए तीखी बिरयानी बना सके। वह बातचीत करने में अच्छी हो। इसके अलावा वह लविंग, डिसेंट, रिस्पेक्टेबल होनी चाहिए।
यहां देखें पोस्ट का स्क्रीनशॉट
इस स्क्रीनशॉट को इंस्टाग्राम पर trolls_official नाम के पेज से शेयर किया गया है। पेज के यूजर ने पोस्ट के स्क्रीनशॉट के अलावा लोगों के कमेंट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।