Indian Navy Jobs : इंडियन नेवी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर हैं। इंडियन मर्चेंट नेवी में 4000 पदों पर भर्ती निकली है। जानें एप्लीकेशन प्रोसेस, सैलरी और बाकी डिटेल्स।
इन्हें भी पढ़ें : Railway Jobs 2024: युवाओं के लिए सुनहरा मौका : रेलवे में 9000 पदों पर निकली वैकेंसी,जानें सैलरी समेत हर डीटेल्स
आवेदन की आखिरी तारीख
रजिस्ट्रेशन 11 मार्च से शुरू हो गया है, जो 30 अप्रैल 2024 तक चलेगा। इन पदों पर आवेदन सिर्फ ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई?
इंडियन मर्चेंट नेवी के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए आपको sealanmaritime.in वेबसाइट पर या इस लिंक जाकर आवेदन कर सकते है।
- आधिकारिक वेबसाइट sealanemaritime.in पर जाएं।
- वेबपेज पर, Indian Merchant Navy Recruitment 2024 का लिंक देखें।
- अपनी डिटेल्स भरें जैसे आपकी उम्र और एजुकेशन।
- मांगी गई फाइल्स अपलोड करें।
- एप्लीकेशन कॉस्ट दें।
- सबमिट बटन पर क्लिक करते ही प्रोसेस पूरा हो जाएगा।
इन सभी वैकेंसी के लिए दसवीं-बारहवीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ-साथ आवेदक के पास जुड़े सब्जेक्ट में आईटीआई डिप्लोमा भी होना चाहिए। एज लिमिट 17.5 से 27 साल होनी चाहिए। अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी।
जानें वैकेंसी से जुड़ी अहम जानकारी
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव में टोटल 4000 पद भरे जाएंगे। जो इस तरह बंटे हुए हैं:
- डेक रेटिंग– 721 पद
- इंजन रेटिंग– 236 पद
- सीमैन– 1432 पद
- इलेक्ट्रीशियन– 408 पद
- वेल्डर/हेल्पर– 78 पद
- मेस ब्वॉय– 922 पद
- कुक– 203 पद
कितनी मिलेगी सैलरी?
डेक रेटिंग- 50 हजार से 85 हजार रुपये हर महीने, इंजन रेटिंग- 40 हजार से 60 हजार, सीमैन- 38 हजार से 55 हजार, इलेक्ट्रीशियन- 60 हजार से 90 हजार, वेल्डर- 50 से 85 हजार तक, मेस ब्वॉय और कुक के पद वाले लोगों को 40 से 60 हजार तक सैलरी मिलेगी।