सीहोर: Leopard entered the house : सीहोर जिले के सींगपुर आदिवासी क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां देर रात शिकार की तलाश में एक तेंदुआ घर में जा घुसा। गनीमत रही की घरवाले घर के बाहर सो रहे थे, वहीं घर के प्रहलाद नामक सदस्य ने तेंदुए को कमरे में घुसता देख लिया इस पर प्रह्लाद ने बहादुरी से काम लिया और कमरे का दरवाजा बंद कर दिया। वही इस घटना की सूचना वन विभाग की टीम को दी गई है।
इन्हें भी पढ़ें : Rewa Borewell Rescue Update: जिंदगी और मौत की जंग हार गया मयंक, 48 घंटे बाद पूरा हुआ रेस्क्यू
प्राप्त जानकारी के अनुसार लाडकुई रेंज की किसनपुर बीट में जंगल से लगे हुए एक खेत में रात्रि के समय एक तेंदुआ प्रवेश करके बैठ गया। तेंदुए को सफलतम रेस्क्यू करने और मानव वन्यजीव संघर्ष के खतरे को कम करने के लिए डीएफओ सीहोर मगन सिंह डाबर के कुशल निर्देशन में वन विहार से आई विशेष रेस्क्यू दल ने ट्रेंकुलाइजर डॉट गन से तेंदुए को निश्चेतक कर सफलतम रेस्क्यू कर वन विहार के लिए रवाना हो गई।
जहां तेंदुए को पशु चिकित्सको एवं वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट की विशेष निगरानी में रखा जायेगा और उसका चिकित्सीय परीक्षण कर उद्यान में स्वतंत्र विचरण के लिए मुक्त कर दिया जाएगा।
Leopard entered the house : देखें वीडियो –