BREAKING : दिल्ली हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री और (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया है, दरअसल, हाई कोर्ट ने न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
बता दें उन्हें 15 दिनों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज (15 अप्रैल) तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल को ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को उनके आवास से गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने दो दफे ईडी रिमांड पर भेजा. इसके बाद उन्हें एक अप्रैल को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. तब से केजरीवाल जेल में बंद हैं.