ट्रेन के मुकाबले फ्लाइट का सफर काफी महंगा होता है। लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं कि अब आप सिर्फ 150 रुपये में फ्लाइट से सफर कर सकते हैं. जी हां, ऐसा बिल्कुल सच है और इसमें कोई छिपे हुए नियम और शर्तें भी नहीं हैं।
read more : CG TRAIN CANCELLED : यात्रीगण कृपया ध्यान दें : छग से होकर गुजरने वाली 19 एक्सप्रेस ट्रेने रद्द, देखें लिस्ट
केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही उड़ान स्कीम के तहत आपको इन सस्ती फ्लाइट्स के सफर का मजा मिल रहा है. इसमें सिर्फ 150 रुपये का भुगतान करके आप असम में लीलाबाड़ी से तेजपुर तक 50 मिनट की हवाई सफर कर सकते हैं. सिर्फ इसी मार्ग पर नहीं, ऐसी कई उड़ानें हैं जहां टिकट का मूल किराया 1,000 रुपये से भी कम है.
इन रूट पर सुविधा
वहीं इसी रूट पर वाया कोलकाता वाली फलाईअ का किराया 450 रूपए है। मालूम हो कि ये सेवा 217 से शुरू हुई है। और पूर्वोत्तर में इसका अच्छा रिस्पाॅन्स भी मिल रहा है। असम, मेघालय, नगालैंड, अरूणाचल, सिक्किम की 73 हवाई पटिटयां इस स्कीम से जुड़ी हैं। और अलायंस एयर, फलाईबिग, इंडिगो यह सेवा दे रहा हैं। योजना के तहत ही 2021 में इंफाल से शिलाॅग के लिए सीधी उड़ान शुरू हुई थी।
यहां भी मिल रहा है ऑफर
मोटे तौर पर, इन मार्गों पर क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) के तहत परिचालित उड़ानों की अवधि लगभग 50 मिनट है. अधिकतर मार्ग जहां मूल हवाई किराया 150 रुपये से 199 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच है, ये पूर्वोत्तर क्षेत्र में हैं. विश्लेषण के अनुसार, दक्षिण में बेंगलुरु-सलेम, कोचीन-सलेम जैसे मार्ग भी हैं जहां मूल टिकट की कीमतें इस सीमा में हैं. गुवाहाटी और शिलॉन्ग से आने-जाने वाली उड़ानों के लिए मूल किराया 400 रुपये है. इम्फाल-आइजोल, दीमापुर-शिलॉन्ग और शिलॉन्ग-लीलाबाड़ी उड़ानों के लिए, हवाई किराया 500 रुपये है. बेंगलुरु-सलेम उड़ान के मामले में, मूल टिकट किराया 525 रुपये है. विश्लेषण के अनुसार, गुवाहाटी-पासीघाट उड़ान के लिए मूल हवाई किराया 999 रुपये है और लीलाबाड़ी-गुवाहाटी मार्ग के लिए यह 954 रुपये है.