कांकेर | Home voting Video: लोकसभा चुनाव के लिए कांकेर जिले में 85 वर्ष आयु से ऊपर एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए आज से मतदान आरम्भ हुआ. प्रशासन द्वारा गठित टीमें इन मतदाताओं के घर पहुंची और डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग ली. मतदान की प्रक्रिया पूरी करने के लिए जिले में कुल 22 टीम का गठन किया गया है. बताया जा रहा है जिले में ऐसे मतदातओं की संख्या जिले में 340 है.
जिसमें 85 वर्ष आयु से अधिक वर्ग के 219 और दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 121 है. गठित टीमें 14 से 16 अप्रैल के बीच दुर्गम इलाको सहित अन्य जगहों पर पहुंच कर मतदान ले रहे है. इनमे कोरर क्षेत्र के सेलेगांव की बुजुर्ग मतदाता जोहतरीन साहू है. जिनकी आयु 109 वर्ष है. उन्होंने भी अपना मत डालकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. वही एक दिव्यांग मतदाता ने लोकतंत्र के महापर्व में सुविधा प्रदान कराने के लिए चुनाव आयोग का धन्यवाद किया.