विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गई इस अवसर पर नगर के शिशु वाटिका में संघ एवम विश्व हिंदु परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित हुये अम्बेडकर जी के छाया चित्र पर दिप प्रजलवन एवम पुष्प चढ़ा कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उपस्थित नागरिकों ने बाबा साहब के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही डॉ. अंबेडकर के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
बाबा साहब ने भारत के संविधान निर्माण में एक पिता की भूमिका निभाई। वे हमेशा शोषितों के लिए लड़ते रहे और जातिवाद को चुनौती देते रहे- प्रकाश निर्मलकार
विश्व हिंदू परिषद के ज़िला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर कहा कि हम जिस मुकाम और जगह पर आज हैं वह सब बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर की वजह से हैं। भारत का संविधान, प्रावधान और बाबा साहेब के विचार को जन-जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उन्होंने संविधान में स्वतंत्रता, समानता और भाई-चारे के प्रावधान भारत देश के हरेक व्यक्ति के लिए किया है।
बाबा साहब का प्रभाव छत्तीसगढ़ में उनके आने से पहले से था। बाबा साहब दलित शोषित का उत्थान कैसे किया जाए इस बारे में वह निरन्तर प्रयास करते रहते थे।- समाज सेवी सत्यप्रकाश मानिकपुरी
समाज सेवी सत्यप्रकाश मानिकपुरी ने कहा कि बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के कार्यो, संघर्ष, उपलब्धि और संविधान के बारे में सबको जानकारी है। हम उनके आदर्शों को अपनाने की बात करते हैं। डॉ भीमराव अम्बेडकर ने कहा था मेरे बाद करोड़ो भीमराव अम्बेडकर होना चाहिए। लेकिन आज तक उनके आदर्शों और व्यक्तित्व तक नहीं पहुँच पाएं हैं। शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहना चाहिए। हमारा पूरा संविधान डॉ भीमराव अम्बेडकर ने ड्राफ्ट किया।बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर एक समाजशास्त्री, मानवशास्त्री, अर्थशास्त्री, इतिहास और राजनीति सभी क्षेत्रों का ज्ञान था। उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था एवं 32 डिग्रियां प्राप्त की। सबसे बड़ा पवित्र ग्रंथ भारतीय संविधान है और हमारे मुक्तिदाता डॉ भीमराव अम्बेडकर हैं। उनका संघर्ष और जो उन्होंने अभाव में जीवन यापन किया उससे बड़ा संघर्ष और कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने जो त्याग किया, उससे बड़ा त्याग कोई नहीं कर सकता।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री सत्य प्रकाश मानिकपुरी जी श्री रूपेंद्र साहू जी एवं सनत जैन जी नयापारा से उपस्थित रहे श्री रूपेंद्र साहू जी ने डॉक्टर अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला साथ ही श्री प्रकाश निर्मलकर विहिप जिला अध्यक्ष गरियाबंद ने अपने जिले के सभी कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा की डॉक्टर अंबेडकर पूरे मानव समाज के सच्चे पथ प्रदर्शक हैं उनके बताए हुए मार्ग पर चलना डॉक्टर अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि देना होगी साथ ही नगर में विहिप के कार्यकर्ताओं के द्वारा बौद्ध समाज द्वारा निकली गई शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वगात किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला सहसंयोजक विकास शर्मा , जगत राम कश्यप,
केशर निर्मलकर,राजीव रंजन संखारे, , नगर मंत्री नवीन सिंहा, नगर संयोजक भीम साहू, सर्व हिंदू समाज उपस्थित रहे।