कांकेर | Vote From Home In Kanker: बस्तर के लोकसभा चुनाव होने में महज अब 3 दिन बाकी हैं. जिसके लेकर निर्वाचन आयोग ने भी कमर कास ली हैं वही दूसरी ओर सुरक्छा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं. विशेष कर के किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए ज़्यदा ड़याँ दिया जा रहा हैं. वही लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूरा करने के लिए निर्वाचन आयोग वोटरों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराने का काम कर रहा है.
इस बीच 85 साल से अधिक उम्र के वोटर और दिव्यांग मतदाताओं के लिए आयोग ने वोट फ्रॉम होम की सुविधा उपलब्ध कराइ गई है. कांकेर में बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों ने मतदान किया. 14 से 16 अप्रैल तक ये वोटर घर बैठे मतदान करेंगे. इसके लिए बाकायदा टीम तैयार की गई है.
बता दें ये टीम बुजुर्ग और दिव्यांग वोटर, जो पोलिंग बूथ नहीं पहुंच सकते हैं, ऐसे वोटरों के घर जाकर उनका डाक मतपत्र से मतदान करवाएगी. इसकी टीम पहले से तैयार की गई है. ये टीम वोटरों के घर जाकर उनसे मतदान करवा रही है. रविवार को भी कांकेर लोकसभा क्षेत्र के कालागांव में 101 साल के वोटर खुंगी बाई ने घर बैठे मतदान किया. वोट देने के बाद उन्होंने कहा कि, “पहले वे मतदान केंद्र में वोट डालने जाती थी, लेकिन उम्र बढ़ने के साथ अब चलने-फिरने में असमर्थ हूं. इसलिए मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकतीं. साल 2023 में भी विधानसभा चुनाव में मैने घर से ही मतदान किया था.