जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में झेलम नदी में एक नाव पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में कुछ लोगों के लापता होने की खबर है। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को शहर के बाहरी इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट गई।जब नाव पलटी तो उसमें 20 लोग सवार थे। अभी बचाव अभियान जारी है।
read more : JAMMU-KASHMIR: जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर
अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है।
कई दिनों से है बारिश-बर्फबारी का दौर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। यही कारण है कि नदियों का जलस्तर दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है। पुंछ-राजौरी जिलों को कश्मीर से सीधा जोड़ने वाले मुगल रोड पर फिर हिमपात हुआ। जिसके चलते ट्रैफिक बंद कर दिया गया। जहां ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो वहीं निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है।