इंदौर। Indore firecracker factory blast: हरदा में हुए भीषण हादसे की आग अभी ठंडी भी नही हुई है। वहीं अब प्रशासन के नियमो को ताक पर रखकर अवैध रूप से रस्सी बम बना रहे इंदौर की एक फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए जिसमे कई मजदूर चपेट में आए है।
जानकारी के अनुसार, ये घटना महू के समीप आंबा चंदन गांव की है, यहां अवैध रूप से चलाई जा रही पटाखा फैक्ट्री में आग लगी गई। इस हादसे में कई मजदुर झुलस गए है वहीं घायलों को तत्काल अलग-अलग अस्पताल पहुंचाया गया है। वही फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची है।
आपको बता दें हरदा में हुए हादसे के बाद प्रशासन ने फ़ैक्ट्री की अनुमति पहले रद्द कर रखी थी उसके बाद भी बिना अनुमति से मजदूर पटाखे बना रहे थे।