भानुप्रतापपुर | Video: दुर्गूकोंदल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भीषण गर्मी में AC कुलर और पंखे होने के बावजूद मरीजों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं. जिसका कारण वहा शोपीस जैसे लगे हुए कुलर और AC हैं जो सिर्फ दिखावे के लिए है लेकिन चलते नही है । इस भीषण गर्मी में अस्पताल में कूलर और AC का खराब हो जाना मरीजो के लिए बहुत बड़ी मुसीबत बन गया है । और ठंडे पानी के लिए वाटर कूलर तो है पर काफी समय से वो भी खराब हो चुका है. जिसके चलते मरीजो को या उनके परिजनो को पानी अच्छे से नही मिल पा रहा है.
रात को करीब 9:30 बजे इमरजेंसी वार्ड में सिर्फ कुर्सियां ही दिखाई दे रही है ना ही कोई डॉक्टर ना ही कोई नर्स, स्वच्छता अभियान को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी काफी बड़े दावे किए है लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल देखकर सारे दावे खोखले नजर आ रहे है. जहा महिला एवं पुरुष दोनों शौचालय में न ही अच्छे से पानी आ रहा न ही हाथ धोने के लिए साबुन रखे हुए है. शौचालय में दर्जनों की संख्या में काली चींटी भारी पड़ी है, दुर्गूकोंदल मुख्य चौक से करीब 1 कि.मी. दूर स्वास्थ्य केंद्र जंगल के बीच में बना हुआ है जहा सांप बिच्छू के आने का खतरा हमेशा बना रहता है. ऐसे में वहा सामने लाइट का न जलना और वहा अंधेरे में दर्जन भर मवेशियों का डेरा जमाकर बैठना खतरनाक हो सकता है ।
भानुप्रतापपुर ग्रैंड न्यूज के संवादाता दिनेश नथानी ने मरीजों को हो रही समस्याओ को लेकर मोबाइल फोन के माध्यम से कांकेर CMHO अविनाश खरे को रूबरू कराया तो CMHO ने कहां मरीजों के स्वास्थ्य के साथ ऐसी लापरवाही बिल्कुल बर्दाशत नहीं की जाएगी जो भी अधिकारी जिम्मेदार होगा उनपर कड़ी करवाही की जाएगी ।