रायपुर। CG VIDEO : लोकसभा चुनाव 2024 के फर्स्ट फेज की वोटिंग से पहले छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलवाद पर अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाकर 29 नक्सलियों को मार गिराया। इस घटना में तीन जवान भी घायल हुए हैं। मारे गए नक्सलियों में नक्सल कमांडर शंकर राव सहित कई बड़े नक्सली नेता भी शामिल है। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद यह पहली बार है जब किसी मुठभेड़ में इतनी बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, जिनके पास गृह विभाग भी है, ने मुठभेड़ को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि इसका श्रेय बहादुर सुरक्षाकर्मियों को जाता है। इस ऑपरेशन की सराहना गृह मंत्री अमित शाह ने भी की है।
वहीं घटना को लेकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने फर्जी बताया है, जिसपर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल कांकेर के एनकाउंटर को फर्जी बता रहे है, मैं चैलेंज करता हूं आप साबित करके दिखाइए और नहीं साबित कर सकते तो माफी मांगिए CRPF, BSF, DRG के जवानों से, बस्तर फाइटर्स से और नहीं तो जनता माफ नहीं करेगी आपको, हर विषय में राजनीति ठीक नहीं।