रायगढ़ | Ration Dukan: छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने अपनी सरकार बनते ही बड़ा ऐलान करते हुए कहा था की आने वाले 5 सालों तक सभी हितग्राहियों को 5 साल तक मुफ्त में राशन चावल का वितरण किया जाएगा, वही लोगसभा चुनाव के चलते भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में भी ऐलान किया है सभी राशन कार्ड धारकों को 2047 तक मुफ्त में चावल वितरित किया जाएगा, यही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने ऐलान किया है की एक साथ दो महीने का राशन हितग्राहियों को मिलेगा, अप्रैल और मई महीने का लिहाजा बीजेपी सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए सभी को मुफ्त में राशन दे रही हैं. इसी बीच राशन वितरण को लेकर गड़बड़ी का मामला सामने आया हैं.
रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 11 इंदिरा नगर निवासियों ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक पर हितग्राहियों का चावल डकारने का आरोप लगाया है। 2 महीने का चावल देने के लिए अंगूठा लगाने के बाद अब 1 महीने का चावल ही कार्डधारकों को देने से काफी आक्रोश मंगलवार को सुबह देखा गया।
नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 इंदिरानगर में गरीबी रेखा राशन कार्ड धारी के साथ शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक गुड्डू चक्रधारी के द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी की जा रही है। जिस बात को लेकर अब वार्ड पार्षद सेम टी वार्ड वासी आक्रोशित नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि गुड्डू चक्रधारी वार्ड वासियों का राशन डकारने में लगा हुआ है। लोगों से 2 महीने का अंगूठा लगवाकर वह उन्हें एक महीने का राशन दे रहा है। शक्कर के लिए दूसरे दिन बुलाकर भी परेशान करने का काम किया जा रहा है। वार्ड पार्षद श्री मिरी ने जब उनसे बात की तब पार्षद उनको भी गोल-मोल जवाब देकर भ्रमित करने का काम दुकान संचालक द्वारा किया जा रहा है। मंगलवार को सुबह जब राशन लेने आए लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया तब गुड्डू चक्रधारी अपनी बेटी को दुकान में बैठकर वहां से भाग गया।
जिसकी शिकायत वार्ड पार्षद ने निगम और खाद्य अधिकारी से की है। राशन लेने पहुंची महिलाओं ने बताया कि एक सप्ताह पहले राशन लेने की बात पर ही बड़
घटना घटित हुई थी जिसमें उसकी सास और पति को गंभीर चोट आई थी। थाना में मामला भी दर्ज किया गया था। वहीं राशन दुकान में बैठी महिला ने बताया कि सभी को राशन दिया जा रहा है लेकिन किसी मे संतोष नाम की चीज नहीं है सभी लड़ने पर आमादा हो जाते हैं जिससे काम करने में भी समस्या होती है। सभी को उनके राशनकार्ड अनुसार सामान दिया जा रहा है।