रायपुर। success story : लोक सेवा चयन आयोग ने साल 2023 के परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। इसमें छत्तीसगढ़ से अनुषा पिल्लै ने 202वां रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया है। अनुषा भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस के लिए चयनित हुई है। अनुषा की इस सफलता की जानकारी के बाद ग्रैंड न्यूज़ की टीम ने उनसे खास बातचीत की। अनुषा ने बातचीत के दौरान अपने सफर के बारे में बताया।
जब हमारी टीम ने अनुषा से उनकी तैयारियों को लेकर सवाल किया तो अनुषा ने बताया कि बचपन से ही मैंने अपने पेरेंट्स को देखा कि उन्हें जिस तरह से रिस्पेक्ट मिलता था, तो लगता था कि ये बहुत सम्मानजनक काम है, फिर बाद में मुझे एहसास हुआ कि सिविल सर्विस में आकर काफी कुछ कर सकते हैं सोसाइटी के लिए। तो मेरा मोटिवेशन तो यहीं से आया। मेरी तैयारी तो कॉलेज टाइम से ही चल रही थी, साल 2019 से ही मैंने बेसिक बुक्स पढ़ने शुरू कर दिए थे, लेकिन 2021 से मैंने पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी थी।
यूपीएससी की तैयारी के लिए कितने टाइम तक पढ़ाई की
अनुषा ने बताया कि वह डेली 8-9 घंटे मैने पढ़ाई की, लेकिन प्रीलिम्स और मेंस की परीक्षा के समय और भी ज्यादा पढ़ती थी। जब पहले एटेम्पट पर सफल नहीं हुई तो मैंने अपनी गलतियों पर काम किया और उसमें सुधार लाकर अपना बेहतर करने की कोशिश की। मैंने बेसिक बुक्स फॉलो किए थे। ऑनलाइन क्लासेज भी लिए थे। लगातार मैंने खुदको अपने गोल को लेकर याद दिलाया और प्रयाश करती रही।
इसके साथ ही अनुषा ने बताया कि उन्होंने इंस्टा, फेसबुक सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहींकिया, वे केवल व्हाट्सप्प का यूस करती है। पढ़ाई के साथ साथ अनुषा बचपन से ही बैडमिंटन खेलती है, वहीं परीक्षा के पहले वह वॉक पर जाती थी, जिससे मेन्टल स्ट्रेस दूर होता था और एक्सरसाइज भी हो जाती थी। इसके अलावा वह रोज आधे घंटे बुक पढ़ती थी।
यूपीएससी की पढ़ाई कर रहे अभ्यर्थियों के लिए टिप्स
मैं यही कहूंगी कि इसमें कई चुनौतियां आएंगी। खुद को मोटिवेटेट रखें। जितना हो सके तैयारी में समय दें क्योंकि काफी साल लग जाते हैं।
वहीं अनुषा ने इंटरव्यू परीक्षा के दौरान पूछे गए कुछ सवालों का भी जिक्र किया, नीचे क्लिक कर देखें पूरा वीडियो