T20 World Cup 2024: आईपीएल 2024 (IPL 204) के रोमांच के बीच टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम से आलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की छुट्टी हो सकती है।
इन्हें भी पढ़ें : USPC Topper Donuru Ananya Reddy : अन्नया रेड्डी ने बताया अपने फेवरेट क्रिकेटर का नाम, इंटरव्यू में कही ये बड़ी बात..
दरअसल, हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो सकते हैं अगर वह मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार गेंदबाजी नहीं करते हैं। वहीं शुभमन गिल टीम में एक बैकअप सलामी बल्लेबाज के रूप में शामिल किए जा सकते हैं।
T20 World Cup 2024: रियान पराग की चमक सकती है किस्मत
इन दोनों के अलावा राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर रियान पराग की एंट्री भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम में हो सकती है। आईपीएल 2024 में पराग का प्रदर्शन रहा है, उन्होंने हर मुकाबले में रन बनाए है। उनके इसी शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उनकी एंट्री टीम में लगभग तय मानी जा रही है।
वहीं हार्दिक पांड्या बल्ले के साथ-साथ वह आईपीएल में गेंदबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। अब हार्दिक पांड्या आने वाले मुकाबलों गेंदबाजी में कमाल करना चाहेंगे और टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपना स्थान पक्का करना चाहेंगे।
T20 World Cup 2024: वर्ल्ड कप के लिए 20 संभावित खिलाड़ी
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, ऋषभ पंत, केएल राहुल और संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।