अयोध्या में रामनवमी के पावन पर्व पर आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्रभु रामलला का दिव्य अभिषेक किया गया. इसकी मनमोहक तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई हैं. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अयोध्या के राम मंदिर में रामनवमी मनाई जा रही है. बता दें, अयोध्या में रामलला के मस्तक पर सूर्य तिलक की विशेष तैयारी हो रही है. आज दोपहर 12 बजे करीब 4 मिनट तक श्रीराम के मस्तक पर सूर्य किरणें पड़ेंगी.
https://x.com/AHindinews/status/1780432951572148312
यह अनुमान लगाया जा रहा था कि मंदिर पूर्ण होने के बाद ही यह प्रयोग सफल हो सकेगा लेकिन वैज्ञानिकों ने सूर्य की किरणों को रामलला के मस्तक तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त कर ली. श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बताया कि दुनिया का यह पहला भगवान राम का मंदिर है. यह बहुत ही अद्भुत मंदिर है. रामनवमी पर यहां अद्भुत दृश्य दिखाई देगा. भगवान रामलला के ललाट पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी, इस तरह का यह विश्व का पहला मंदिर है.रामलला के ललाट पर जब सूर्य की किरणें पड़ेंगी तो यह नजारा काफी आकर्षक होगा. केवल राम नवमी के दिन ही रामलला के प्राकट्य समय में ही सूर्य ललाट पर दिखाई देगा. इसे देखने के लिए भक्त काफी उत्सुक हैं. आचार्य ने धार्मिक महत्व बताते हुए कहा कि जब भगवान रामलला का धरती पर अवतार हुआ था तो उस दौरान भगवान सूर्य एक महीने तक अयोध्या छोड़कर गए ही नहीं थे. वही दृश्य इस वर्ष भगवान के जन्मोत्सव पर दिखाई देगा.