कोरबा | CG NEWS : प्रदेश के कोरबा जिले में हाथियों की आमदगी लगातार बनी हुई है। जिले के वनांचल क्षेत्रों में हाथी से लोगों के लिए दहशत का पर्याय बने हुए है। इसी कड़ी में एक बार फिर से कोरबी-चोटिया मार्ग पर हाथियों के दल को देखा गया है, जो सड़क पार करते हुए नजर आ रहे है, जिसके चलते मुख्य मार्ग पर करीब आधे घंटे तक यातायात व्यवस्था बाधित रही।
हाथियों के दल के कारण कोरबी-चोटिया मार्ग एक बार फिर से बाधित हो गया। कटघोरा वनमंडल में हाथियों की मौजूदगी से वन विभाग के साथ-साथ लोग भी काफी परेशान है। इस क्षेत्र में हाथियों के कारण लोग हमेशा डरे हुए रहते है। गुरुवार की सुबह सुबह एक बार फिर से हाथियों के दल को देखा गया है। हाथी कोरबी-चोटिया मुख्य मार्ग पर आ धमके। उनके द्वारा सड़क पार किया जा रहा था,जिसके कारण आधे घंट तक मार्ग पर जाम लगा रहा। वहीं हाथी एक एक कर सड़क पार करते हुए जंगल की तरफ चले गए।