भोपाल। Lok Sabha Elections 2024: मध्यप्रदेश के लोकसभा चुनाव में छह सीटों के लिए पहले चरण का मतदान कल शुक्रवार 19 अप्रैल को होगा. मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश के 29 संसदीय क्षेत्र में से 6 सीटों पर पहले चरण का मतदान कल होगा.
इन्हें भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024: यह लोकसभा चुनाव एक नए भारत के निर्माण का चुनाव है: BJP प्रत्याशी बृजमोहन
उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के मतदान में 88 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है, जिसमें सबसे ज्यादा 19 उम्मीदवारों ने जबलपुर से, और सबसे कम बैतूल में 10 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है. मतदान सुबह 7 से 6 बजे तक होगा. वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 4 बजे तक रहेगा.
प्रथम चरण के मतदान में 13,588 केंद्र बनाये गए है, जिनमें 18 सहायक मतदान केंद्र शामिल है. साथ ही बताया कि प्रथम चरण के मतदान में 2651 संवेदनशील मतदान केंद्र है. प्रथम चरण में 1 करोड़ 13 लाख 9 हजार 636 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 57 लाख 20हजार 780 पुरुष और 55लाख 88 हजार 669 महिला और 187 थर्ड जेंडर शामिल है. 1 लाख 42 हजार 10 विकलांग मतदाता और 771 व्यक्ति 100 उम्र के पार है. वहीं युवा मतदाताओं की संख्या 3,44,244, सर्विस वोटर 10 हजार 522 है… साथ ही गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्था की गई है. इस दौरान आचार संहिता में करवाई कर कुल 120 करोड़ रुपए की नगदी और समान जब्त किया गया.