गरियाबंद में राम नवमी हर्षोल्लास और भक्तिभाव से मनाई जा रही है।गुरुवार को सड़कें प्रभु श्रीराम के जयकारों से गूंज उठीं. ज़िले के अलग-अलग मंदिरों में विशेष पूजा-पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया है। गरियाबंद में भी श्रीराम-सीता के मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद सिविल लाइन से हज़ारो की संख्या में राम भक्तों के द्वारा भगवान श्रीराम का भव्य शोभा यात्रा निकाला गया
चैत्र माह के राम नवमी को लेकर गुरुवार को नगर में हिन्दू रक्षा मंच के सदस्यो द्वारा नगर भगवान श्री राम की शोभा यात्रा निकाली गई।हिंदु शात्रो के अनुसार चैत्र माह का पहले दिन हिंदी नव वर्ष की शुरुवात मानी जाती है।नवमी को भगवान राम के जन्मदिन के रूप में इस पर्व को पूरे देश में मनाया जाता है।
तपस्या पूरी हुई यह वर्ष और आज रामनवमी का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन मेरे रामलला आज टेंट में नहीं भव्य मंदिर से इस उत्सव को देख रहे होंगे-विश्व हिंदू परिषद पूर्व ज़िलाध्यक्ष परस देवांगन
पूर्व ज़िलाअध्यक्ष और हिंदू सम्राट परस देवांगन ने बतलाया इस उत्सव की तैयारी दो महीने से चल रही थी हर वर्ष यह उत्सव मनाया जाता है पर इस वर्ष मेरे रामलला आए है वर्षों की तपस्या पूरी हुई है पूरा शहर इस शोभायात्रा में राम जी की धुन में मग्न है क्या बच्चे बूढ़े जवान सभी को इस पर्व में अपनी सहभागिता निभा रहे है
भगवान राम ने मेष राशि में जन्म लिया,जिस पर सूर्य एवं अन्य पांच ग्रहों की शुभ दृष्टि पड़ रही थी।रामनवमी के दिन ही गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस की रचना आरंभ की थी।रामनवमी का त्योहार के दिन है नवरात्र का समापन होता है और राम नवमी मनाया जाता है और इस दिन के लिये हिन्दू रक्षा मंच के द्वारा सप्ताह भर से तैयारियां किया गया था।जिसमे नगर को भगवा वस्त्र और तोरण पताखो से सुशोभित किया गया था,वही इस पर्व को लेकर आज सुबह से ही श्री राम जानकी मंदिर में हवन पूजा पाठ और भंडारा प्रसाद का आयोजन किया गया,साथ ही दोपहर 5 बजे हिन्दू रक्षा मंच के सदस्यो द्वारा रामजानकी मन्दिर से श्री राम की शोभायात्रा राम जी की मूर्ति के साथ हनुमान जी के रूप में आए मंडली ने सबका दिल जीत लिया डीजे अखाड़ा और धमाल के साथ निकली जो लोगो को अपनी ओर आकर्षित करती रही,
वही इस शोभायात्रा को लेकर नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पार्षदो और कर्मचारियों के द्वारा शरबत पिलाते हुए फूल से स्वागत किये,साथ ही व्यापारी संघ के द्वारा लोगो को शरबत और आइस्क्रीम वितरण किया गया और ये शोभा यात्रा रामजानकी मन्दिर से निकल कर तिरंगा चौक सदर रोड शुभाष चौक बजरंग चौक और बाजार से होते हुए नगर भ्रमण किये।इस पर्व को लेकर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के हजारों की संख्या में भक्त श्रीराम के नारे और धार्मिक गीतों में झूमते हुए नगर का भृमण किये।
चाक चौबंध रही पुलिस की व्यवस्था थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े ने सँभली थी कमान
आयोजित इस शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर चौकन्नी रही हर चौक चौराहे पर पुलिस तैनात दिखी और शांति ब्यवस्था बनाते हुए रैली के साथ दिखलाई दिए