रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी का आज जन्मदिन है. 19 अप्रैल, 1957 को जन्मे मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) शुक्रवार को 67 वर्ष के हो गए
मुकेश अंबानी का जन्म यमन में धीरूभाई और कोकिलाबेन अंबानी के घर पर हुआ था. उनके जन्म के कुछ समय के बाद उनके माता-पिता ने भारत वापस आने का फैसला किया. उनके पिता धीरूभाई अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को जन्म दिया और धीरे-धीरे कारोबार की दुनिया में इस ब्रांड की खासी पहचान भी बना ली है. इसके बाद जब उन्होंने मुकेश अंबानी को रिलायंस ग्रुप का नेतृत्व सौंपा तो उन्होंने इसे देश का सबसे मजबूत कारोबारी समूह बना दिया. उन्होंने कंपनी को बहुआयामी बनाने पर सबसे ज्यादा जोर दिया.
रिलायंस जिओ से टेलीकॉम में लाए क्रांति
आज रिलायंस ग्रुप टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन के क्षेत्र में भी शानदार काम कर रहा है. उन्होंने जब रिलायंस जिओ (Reliance Jio) की शुरुआत की तो टेलिकॉम इंडस्ट्री में क्रांति ला दी थी. लोगों ने पहली बार मुफ्त कॉल और इंटरनेट का आनंद लिया. आज जिओ 42 करोड़ से ज्यादा कस्टमर्स के साथ देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है. जिओ के चलते कई टेलीकॉम कंपनियों को अपना बोरिया बिस्तर समेटना पड़ा था. बाकी बची कंपनियों को अपनी रणनीति बदलते हुए कॉल और इंटरनेट को सस्ता करना पड़ा था.
रिटेल, एनर्जी, फार्मा और मीडिया सेक्टर में भी उतरे
इसके अलावा मुकेश अंबानी ने रिलायंस को रिटेल, एनर्जी, फार्मा और मीडिया सेक्टर में उतार दिया है. फ्यूचर ग्रुप के रिटेल एसेट खरीदकर और ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म जिओमार्ट बनाकर वह तेजी से रिटेल सेक्टर में भी छाते जा रहे हैं. फिलहाल यह ग्रुप रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में भी तेजी से काम कर रहा है और पब्लिक स्पीकिंग से काफी डरते हैं. उन्होंने शराब को आज तक हाथ नहीं लगाया.
मुकेश अंबानी को इस बात से लगता है डर
मुकेश अंबानी स्वभाव से काफी शर्मीले हैं. इसलिए दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शुमार होने के बावजूद आपने उन्हें काफी सरलता से बात करते और साधारण रहते हुए देखा होगा. एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने खुद कहा था कि वो काफी शर्मीले हैं और पब्लिक स्पीकिंग से काफी डरते है