बीजापुर। CG BREAKING : लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट पर मतदान हुआ लोगों ने बढ़चढ़कर मताधिकार का प्रयोग किया। कई इलाकों में तीन बजे तक मतदान खत्म हो गया है। वहीं चुनाव को लेकर कड़ी सुरक्षा की गई।
बीजापुर के थाना उसूर क्षेत्रान्तर्गत गलगम क्षेत्र में एरिया डॉमिनेशन पर निकले जवान देवेंद्र कुमार सेठिया UBGL सेल ब्लास्ट होने से घायल हो गए थे जिनको उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान देवेंद्र कुमार सेठिया शहीद हो गए है।
बस्तर में तीन बजे तक 58.14 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसके साथ ही बस्तर लोकसभा सीट के छह विधानसभा में मतदान का समय पूरा हो चुका है। वहीं बाकी जगहों पर मतदाता शाम पांच बजे तक वोट कर सकेंगे।
बस्तर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कोण्डागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में तीन बजे तक खत्म हो चुका है। इसके आलावा बाकि जगहों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा। नक्सल प्रभावित सीट होने की वजह से तीन बजे तक ही मतदान होना था।
बीजापुर में निर्वाचन में लापरवाही बरतने की शिकायत सही पाए जाने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो कर्मचारियों पर निलंबन की कर्रवाई की हैं। निलंबन अवधि में कर्मचारियों का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय व जनपद पंचायत कार्यालय बीजापुर निर्धारित किया गया है।