रायगढ़। CG WEATHER UPDATE : विगत तीन-चार दिनों से जिले में तेज धूप के बीच गर्म हवाओं के थपेड़े चलने लगे हैं। गुरुवार को शहर का तापमान 45 डिग्री पहुंच गया था। वहीं सुबह से सूर्य की तपीस के चलते अब लू का भी भय सताने लगा है। इस दौरान दोपहर के समय स्कूली बच्चे भी बेहाल दिखे।
विगत सप्ताह भर से मौसम साफ होने के बाद सुबह से ही निकल रही चिलचिलाती धूप के साथ गर्म हवाओं के थपेड़ो ने लोगों को बेहाल किया है। ऐसे में इस बार अप्रैल की शुरुआत से ही अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है। जिससे गुरुवार को 45 डिग्री तापमान पहुंच गया। सुबह से ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा। फिलहाल अधिक गर्मी होने के कारण दोपहर में शहर की सडक़ें सूनी नजर आने लगी है। साथ ही जो लोग घर से निकल भी रहे हैं तो मुंह-कान बांध कर निकल रहे हैं, ताकि लू से बचा जा सके। इस संबंध में आमजनों का कहना है कि तेज गर्मी के कारण सुबह साढ़े 10 बजे से ही गर्म हवा के थपेड़े शुरू हो जा रहा है, जिससे स्कूली बच्चों के छुट्टी के समय भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको देखते हुए कई स्कूल संचालकों द्वारा स्कूल समय को और कम कर दिया गया है,ताकि बच्चों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी लगातार एडवाईजरी जारी की जा रही है कि लोग दोपहर के समय घर से न निकलने से बचे और निकले भी तो शरीर को कपड़े से ढंक कर निकले, ताकि कड़ी धूप से बचा जा सके। इन दिनों तेज धूप व लू से बचने के लिए लोगों की भीड़ आइसक्रीम,जूस और शिकंजी के ठेले पर देखी जा रही है। लोग काफी मात्रा में शीतल पेय का भी उपयोग करने लगे हैं, जिससे सर्द-गर्म होने के कारण लोगों के सेहत पर भी असर हो रहा है।