रायपुर।लोकसभा के फर्स्ट फेज में 21 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। सीटों के हिसाब से यह सबसे बड़ा फेज है। वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी।वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग बंगाल में हुई। यहां 15.09% वोट पड़े। सबसे कम वोटिंग अरुणाचल में हुई, यहां 4.95% मतदान हुआ।
वहीं छग की बस्तर सीट पर निर्वाचन आयोग ने सुबह 9 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं. निर्वाचन आयोग द्वारा आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 12.02 % मतदान हुआ है।
विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत
बस्तर – 17. 50 प्रतिशत
बीजापुर –7. 08 प्रतिशत
चित्रकोट – 10. 27 प्रतिशत
दंतेवाडा – 14. 34 प्रतिशत
जगदलपुर – 14. 53 प्रतिशत
कोंडागांव – 11. 50 प्रतिशत
कोंटा – 6. 70 प्रतिशत
नारायणपुर – 13. 49 प्रतिशत
कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रहे वोटर: बस्तर के मतदाता लंबी कतार लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. मतदान का समय सुबह 7 बजे से है, लेकिन मतदाता 6 बजे से मतदान केंद्रों में नजर आ रहे हैं. बस्तर संसदीय सीट में आदिवासी वोटरों की संख्या सबसे ज्यादा है.
कवासी लखमा, मोहन मरकाम ने की वोटिंग: पूर्व मंत्री मोहन मरकाम भी मतदान करने के लिए कोंडागांव में सुबह से ही कतार में लगे और लोकतंत्र के इस महापर्व में कोंडागांव के भेलवापदर पोलिंग बूथ में अपना मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग मतदान करें. मोहन मरकाम ने बस्तर सीट पर जीत का दावा किया. वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने भी वोटिंग किया है.
बस्तर में कुल कितने वोटर्स: बस्तर में 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं. कोंडागांव जिले में सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. कोंडागांव जिले के 298 मतदान केंद्रों में वोटिंग जारी है. इस चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे. पिछली बार बस्तर लोकसभा सीट पर 71.64% वोटिंग हुई थी. कुल 1961 पोलिंग बूथ हैं.