बिलासपुर | Lok Sabha Election 2024: आम चुनाव के तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को खत्म हो गई। लिहाजा बिलासपुर में भी तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हुई लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिलासपुर लोकसभा में 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक चली नामांकन प्रक्रिया में कल 47 उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म खरीदे हैं जिसमें 9 लाख 75000 चुनाव आयोग को नामांकन फार्म से मिले हैं।
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन भी बिलासपुर कलेक्ट्रेट में गहमा गहमी सुबह से ही बनी रही। तो वही उम्मीदवार भी अपना नामांकन जमा करने यहां पहुंचते रहे इस बार के लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए हैं जो दर्शाता है कि इस बार चुनाव में निर्दलीय बड़ी संख्या में किस्मत आजमा रहे हैं वहीं अब स्क्रुटनी और नाम वापसी का दौरा 22 अप्रैल तक चलेगा इसके बाद यह तय हो जाएगा कि चुनाव में कितने प्रत्याशी मैदान में है।