ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। CG BREAKING : कांकेर जिले के आपाटोला, कलपर के जंगलों में मुठभेड़ पर माओवादियों ने प्रेस नोट जारी किया है। इसके साथ ही मारे गए सभी 29 माओवादियों की पहचान भी बताई। वहीं सुरक्षा बलों पर 17 निहत्थे माओवादियों को ज़िंदा पकड़कर गोली मारने का आरोप भी लगाया। 25 अप्रैल को नारायणपुर, कांकेर और मोहला मानपुर बंद रखने की अपील भी लिखी। घटना का विस्तार से ब्यौरा भी दिया है। कहा मुखबिरी करवाकर घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं को निशाने पर लिया। एनकाउंटर के न्यायिक जांच की बात भी लिखी । माओवादियों के उत्तर सब जोनल ब्यूरो ने प्रेस नोट जारी किया है।
1. कामरेड शंकर उत्तर बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिवालय सदस्य. (अविभाजित वारंगल जिला, चिट्याल मंडल, चल्लागरिगा गांववासी)
2. कामरेड रीता (रामको दरौं) कोत्री एसी सदस्या, आरकेबी डिविजन. (मोहला-मानपुर जिला, मानपुर ब्लॉक, हलोरा पंचायत, हलोरा गांववासी)
3. कामरेड विनोद (सन्नू गावडे) औंधी मोहला संयुक्त एसी सदस्य, आरकेबी डिविजन. (मोहला-मानपुर जिला, मानपुर ब्लॉक, हलोरा पंचायत, आमकोडो गांववासी)
4. कामरेड सुखलाल (सुकलू पद्दा)
ब्लाक, छींदपुर गांव वासी) प्रतापपुर एसी सदस्य, उत्तर बस्तर डिविजन. (नारायणपुर जिला, ओरछा
5. कामरेड रवी/बचनु माडवी पीपीसीएम, एसएमसी दस्ते का कमांडर (बीजापुर जिला, भैरमगढ़ ब्लॉक, औकेम गांव वासी)
6. रमेश कामरेड ओयाम –
7. पीपीसी सदस्य, एसएमसी स्टाफ (बीजापुर जिला, भैरमगढ़ ब्लॉक, वेच्चापाल गांववासी)
कामरेड बदरू बाडसे- पीपीसी सदस्य, सब जोनल एटी कमांडर (सुकमा जिला, करेंगुडेम गांव)
8. कामरेड अनिता उपेंडी पीपीसी सदस्या, 5वीं कंपनी. (नारायणपुर जिला, ओरछा ब्लॉक, बोंडोस गांववासी)
9. कामरेड रजिता वरिष्ठ पार्टी सदस्या, मेंढकी एलओएस, उत्तर बस्तर डिविजन. (आदिलाबाद जिला)
10. कामरेड गीता (पुन्नाई पूडो) वरिष्ठ पार्टी सदस्या, मेंढकी एलओएस, उत्तर बस्तर डिविजन. (कांकेर जिला, कोइलीबेडा ब्लाक, वरकुड गांववासी)
11. कामरेड सुरेखा सिडामी पार्टी सदस्या, एसएमसी स्टाफ (गढ़चिरोली जिला, मिडंदापल्ली गांववासी)
12. कामरेड कविता सोडी – पार्टी सदस्या, एसएमसी स्टाफ (बीजापुर जिला, उसूर ब्लॉक, नेंडूर गांववासी)
13. कामरेड रोशन (कोसाल माडवी) पार्टी सदस्य, एसजेडसीएम का गार्ड (दंतेवाडा जिला, कटेकल्याण एरिया)
14. कामरेड कार्तीक (सोनू माडवी) पार्टी सदस्य, एसएमसी स्टाफ (बीजापुर जिला, भैरमगढ़ ब्लॉक, मर्रुम गांव) 15. कामरेड शर्मिला पोडियाम पार्टी सदस्य, एसएमसी स्टाफ (नारायणपुर, ओरछा ब्लॉक, नेलनार एरिया, बटवेडा गांववासी)
16. कामरेड संजीला (इडमे मडकाम) पीएलजीए सदस्या, एसएमसी स्टाफ (बीजापुर जिला, करका गांववासी)
17. कामरेड भूमे (सुनिता मडकम) अपेल गांववासी) पीएलजीए सदस्या, एसजेडसीएम का गार्ड (बीजापुर जिला, ऊसूर ब्लॉक,
18. कामरेड लालू (अविनाश) सुंकनपल्ली (उकुड) गांव) पीएलजीए सदस्य, एसएमसी स्टाफ (बीजापुर जिला, लिंगागिरी पंचायत,
19. कामरेड सजंती (लकमी नुरोटी) पीएलजीए सदस्या, मेंढकी एलओएस, उत्तर बस्तर डिविजन (नारायणपुर जिला, कुमुडगुंडा गांववासी, मां-बापः सुंदरी, पांड्राल)
20. कामरेड बजनाथ पढ्दा पीएलजीए सदस्य, मेंढकी एलओएस, उत्तर बस्तर डिविजन (नारायणपुर जिला, वटेकल गांववासी, मां-बाप मूके सुखराम) 21. कामरेड जेन्नी नुरोटी पीएलजीए सदस्य, मेंढकी एलओएस, उत्तर बस्तर डिविजन (कांकेर जिला, कलपर निवासी, मां-बाप पांड्री रामसाई)
22. कामरेड पिंटू ओयम गोट्टुम गांववासी) पीएलजीए सदस्य उत्तर सब जोनल एटी सदस्य (बीजापुर जिला, भैरमगढ़ ब्लॉक,
23. कामरेड जीनू (गुदद्ध) पीएलजीए सदस्य, एसएमसी स्टाफ (बीजापुर जिला, बीजापुर ब्लॉक, दुरदा गांववासी)
24. कामरेड जनीला (मोती कोवाची) पीएलजीए सदस्या, एसएमसी स्टाफ (बीजापुर जिला, पटनाम ब्लॉक, कोरंजेड गांववासी)
25. कामरेड सुनिला मडकाम रेखावाया, गोट पारा गांववासी) पीएलजीए सदस्या, एसजेडसीएम का गार्ड, (नारायणपुर जिला, ओरछा ब्लॉक,
26. कामरेड सीताल माळयी ताकिलोड, गांव वासी)
27. कामरेड राजू कुरसाम पीएलजीए सदस्य, एसजेडसीएम का गार्ड (बीजापुर जिला, भैरमगढ़ ब्लॉक, पीएलजीए सदस्य, एसजेडसीएम का गार्ड (बीजापुर जिला, कुटरू ब्लॉक, परकेल गांव वासी)
28. कामरेड शीलो
29. कामरेड देवाल करे-सोनाल) पीएलजीए सदस्या, गार्ड, (बीजापुर जिला, भैरमगढ़ ब्लॉक, बाइल पंचायत, ऊतला गांव वासी) पीएलजीए सदस्य, प्रेसटीम (बीजापुर जिला, तुमनार पंचायत, कुवेम गांववासी मां-बाप )