बिलासपुर। CG NEWS : दो दिन पूर्व स्थल जांच के दौरान पटवारी को तेरे जैसे कई आये कह गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने और कार में तोड़फोड़ करने वाले दम्पती साढू और साले समेत 4 आरोपियों को शासकीय कार्य मे व्यवधान के मामले में कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक कोटा तहसील के ग्राम सेमरिया का पटवारी तरुण कुमार साहू गत 18 अप्रेल को तहसीलदार के आदेश पर ग्राम करका के आवेदक भगवान सिंह के नाम पर अंकित ग्राम सेमरिया की भूमि का निरीक्षण करने गया था। 2 कोटवार, आवेदक और अनावेदक की उपस्थिति में मौका जांच के दौरान गाँव के रामकुमार उसकी पत्नी आरती ग्राम आमने निवासी साढू महेश गेरे और रानीसागर निवासी बड़साले भागवत चतुर्वेदी ने शासकीय कार्य में बाधा करते हुए पटवारी से गाली गलौज कर कालर पकड़कर धक्का मुक्की किया और कार को तोड़ने की कोशिश करते हुए उससे मोबाइल व कार की चाबी छीन ली फिर वापस कर दी। इन लोगो ने पटवारी को झूठे केश में फंसाने और दोबारा गाँव मे दिखने पर काट कर फेंक देंगे की धमकी दी। पुलिस ने सभी चार आरोपी रामकुमार उसकी पत्नी आरती अनंत साढू महेश गेरे और बड़साले भागवत चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर लिया है।