रायपुर। ओडिशा के झारसागुड़ा में महानदी में नाव पलटने से हुए एक व्यक्ति के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने रायगढ़ जिला प्रशासन को झारसुगड़ा प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू करने के निर्देश दिए हैं।
बता दे उन्होंने X पर कहा ओडिशा के झारसुगड़ा जिले के शरदा गांव के पास पत्थर सेनी मंदिर स्थित महानदी में नाव डूबने की एक व्यक्ति के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हो रही है। जबकि 45 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है। 6 अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। झारसुगड़ा प्रशासन और रायगढ़ जिला प्रशासन के बीच सामंजस्य स्थापित हो चुका है। रायगढ़ जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दे दिए गए है । घटना स्थल पर बस की व्यवस्था कर रेस्क्यू से बचाए गए लोगों को वापस खरसिया स्थित अंजोरपाली एवं अन्य गांव लाने की व्यवस्था कर दी गई है।मैं ईश्वर से दिवंगत के शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
https://x.com/vishnudsai/status/1781347728284696770
CM पटनायक ने मुआवजा देने का ऐलान किया
हादसे पर दुःख व्यक्त करते हुए सीएम पटनायक ने पीड़ितों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की. इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन को बचाए गए व्यक्तियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रदान करने का भी निर्देश दिया है.