बस्तर | UBGL Blast: बीजापुर जिले में बीते 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. जिसमें सभी मतदाताओं ने मिलकर मतदान किया। सवेरे से ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्र के बाहर देखी गई. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किय गए थे वावजूद बीजापुर में अप्रिय घटना घटित हुई जिसमें छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर (यूबीजीएल) का गोला दुर्घटनावश फट जाने से केंद्रीय रिवर्ज पुलिस बल का जवान घायल हो गये थे. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के उसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गलगम गांव के करीब यूबीजीएल का गोला फटने से सीआरपीएफ की 196वीं बटालियन का जवान घायल हो गये. शहीद जवान का नाम देवेन्द्र कुमार है. जो सीआरपीएफ के डी/196 कंपनी में आरक्षक के पद पर पदस्थ था.
चुनाव ड्यूटी के दौरान शहीद सीआरपीएफ जवान को श्रद्धांजलि दी गई.जगदलपुर के सीआरपीएफ 80 बटालियन के हेडक्वॉर्टर में जवान को अधिकारियों, परिजनों और आम लोगों ने नम आंखों से बधाई दी. शहीद जवान के परिजनों को 30 लाख रुपए की मुआवजा राशि दी गई, वहीं बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि “गंभीर रूप से घायल जवान को एयर लिफ्ट करके जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल लाया गया. बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन गंभीर चोट और ज्यादा खून बह जाने के कारण जवान देवेंद्र कुमार ने दम तोड़ दिया.”