खरगोन | Dowry System : दहेज प्रथा एक गंभीर सामाजिक बुराई है जिसके कारण समाज में महिलाओं के प्रति यातनाएँ और अपराध उत्पन्न हुए हैं. और साथ ही भारतीय वैवाहिक पद्धति प्रदूषित हुई है। दहेज शादी के समय दुल्हन के ससुराल वालों को लड़की के परिवार द्वारा नकद या वस्तु के रूप में किया जाने वाला भुगतान है। सरकार ने दहेज प्रथा को मिटाने के लिये तथा बालिकाओं की स्थिति के उत्थान के लिये दहेज निषेध अधिनियम 1961 में बनाया हैं वावजूद इसके दहेज़ लें दें की प्रथा चलती आ रही हैं.
मध्यप्रदेश के खरगोन से खबर हैं की दहेज की मांग को लेकर मंडप में लग्न के बाद बारात वापस लेकर दूल्हा लौट गया, इसी बात को लेकर दुल्हन पक्ष थाने पहुंच कर, दुल्हे सहित पाॅच लोग पर एफआईआर दर्ज कराइ गई हैं।
बता दें कि दूल्हे पक्ष द्वारा 20 लाख रूपये की मांग की जा रही थी. जिसके चलते लग्न के बाद बाद लड़को वालों ने शादी तोड़ दी. इस पूरी परिस्थिति पर तबीयत अचानक ख़राब हो गई जिसका अस्पताल में इलाज जारी हैं. खंडवा से लडकी वालेशादी करने खरगोन में पहुंचे हुए थे.
वहीं दूल्हा खरगोन निवासी आनंद और उसके पिता कमल गरासे पर दहेज के लिये बारात लौटा कर ले जाने का आरोप लगाया गया हैं. खरगोन कोतवाली पुलिस ने दहेज प्रतारण का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में जुटी