राजनांदगांव: Loksabha Election 2024: छत्तीसगढ़ में लोकसभा का चुनाव होना हैं. पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से बस्तर में 19 अप्रैल को सम्पन्न हुआ हैं, वही अब इंतजार हैं तो दूसरे चरण के मतदान का जो कि छत्तीसगढ़ की 3 सीटों पर होने वाला हैं. राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर। दूसरे चरण के मतदान को लेकर जहाँ बीजेपी तैयरी हैं वही कांग्रेस भी पीछे नहीं। राजनांदगांव लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत हाई है. बुधवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजनांदगांव के कुमरदा पहुंचे हैं. जहां चुनावी सभा को सीएम योगी ने संबोधित कर रहे हैं.
राजनांदगांव जिले के ग्राम कुमरदा में बीजेपी की आमसभा हुई. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुमरदा में जुटे आम जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ तो आराध्य श्री राम जी का ननिहाल है. माता कौशल्या का मायका है. मैं यहां आया हूं. आयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई. अयोध्या में राम लला विराजे, भाजपा सरकार में भव्य मंदिर बना.”
वही योगी आदित्यनाथ ने कहा की “कांग्रेस के लोग कहते थे राम है ही नहीं. कांग्रेस ने श्री राम जी के अस्तित्व को लेकर कई बातें कही. कांग्रेस सरकार अयोध्या में ये काम नहीं करा सकती थी. राम मंदिर नहीं बना पाई कांग्रेस. “भूपेश बघेल ने अपने शासन काल में गोबर घोटाला, शराब घोटाला कर डाला. भूपेश बघेल ने 18 लोगों को आवास से वंचित किया था.” –
आमसभा को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने भूपेश पर भी निशाना साधा , योगी आदित्यनाथ ने कहा, “भूपेश बघेल ने अपने शासन काल में गोबर घोटाला, शराब घोटाला कर डाला. घोटाला कर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. लव जिहाद की घटना को पूरी छूट दे दी गई थी. भूपेश बघेल ने 18 लोगों को आवास से वंचित किया था. भुवनेश्वर साहू ने लव जिहाद का विरोध किया था. यहां की जनता ने भुवनेश्वर साहू को याद करते हुए उनके पिता ईश्वर साहू को विधायक बनाया और श्रद्धांजलि दी.”