RAIPUR NEWS : रायपुर शहर में मेगा समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इस समर कैंप का आयोजन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया और यूनियन क्लब रायपुर की ओर से किया जा रहा है। इस समर कैम्प में बच्चों में स्पोर्ट्स एक्टिविटी के प्रति जागरुक करते हुए खेलों से जोड़ा जाएगा। वहीं समर कैंप के पोस्टर का विमोचन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, सांसद सुनील सोनी, विधायक पुरंदर मिश्रा, सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष ललित जयसिंघ, टेनिस संघ के महासचिव व यूनियन क्लब के अध्यक्ष गुरचरण सिंह होरा, नितिन कृष्णानी, प्रणीत सुंदरानी, बंटी जुमनानी, विक्की लोहाना, चंदन जैसिंघ, सुनील कुकरेजा ने किया। यह समर कैंप मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर 1 मई से लेकर 15 जून तक मोतिबाग चौक स्थित यूनियन क्लब में आयोजित किया जाएगा।
यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरु चरण सिंह हरो ने बताया कि मौजूदा समय में बच्चों को घर के भीतर रहने की अधिक आदत होती जा रही है। मैदान पर खेलने फिजिकल एक्टिविटी करने की इच्छा शक्ति कम हुई है । मोबाइल पर वीडियो देखना, वर्चुअल गेम खेलना यह सब बच्चों को अधिक पसंद आता है लेकिन इसका शारीरिक दुष्प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। इसी वजह से इस मेगा समर कैंप का आयोजन स्पोर्ट्स स्पेशल थीम पर किया गया है।
इस समर कैंप में प्रोफेशनल कोच के साथ बच्चे बैडमिंटन, लॉन टेनिस, स्विमिंग टेबल टेनिस, बिलियर्ड्स जैसे गेम एक्सप्लोर कर पाएंगे। बच्चों को इन गेम्स की प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाएगी और सही टेक्निक की जानकारी भी एक्सपर्ट कोच देंगे ताकि बच्चे इन खेलों में भी बेहतर कर सकें। डॉ अतुल शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई है जिसमे विशेष ट्रेनर बच्चों को खेल सिखाएंगे। बच्चों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर संस्था के नितिन कृष्णानी,प्रणीत सुंदरानी,बंटी जुमनानी,विक्की लोहाना,चंदन जैसिंघ,सुनील कुकरेजा की टीम विशेष तैयारियों में जुटी है।
ऐसे हो सकते हैं शामिल
समर कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए पोस्टर में दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है –
कैम्प में 8 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चे शामिल हो सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान कोच के आदेशों और निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। युनियन क्लब की निर्धारित गाइडलाइंस का पालन भी करना होगा। समर कैंप का आयोजन 1 से 15 जून तक चलेगा।