रायपुर। RAIPUR ASHOKA BIRYANI : राजधानी के लाभांडी में स्थित अशोका बिरयानी में दो युवकों की मौत मामले में अशोका बिरयानी के मालिक कृष्णकांत तिवारी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने केके तिवारी को 4 मई तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि 2 कर्मचारियों की मौत के बाद पुलिस ने अशोका बिरयानी के मालिक कृष्णकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण के दो अन्य आरोपी रोमिना मण्डल एवं रोहित चंद्र जो वर्तमान में जेल में निरूद्ध है, जिन्हे रिहा होने पर प्रकरण में गिरफ्तार किया गया है।
बता दें कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र के लाभांडी स्थित बिरयानी में गटर साफ करने के दौरान दोनों की मौत हुई थी। घटना वाले दिन जब पत्रकार कवरेज करने पहुंचे तो अशोका बिरयानी के कर्मचारियों ने उनसे बदसलूकी करते हुए मारपीट की थी, जिससे पत्रकारों में भारी आक्रोश देखने को मिला था। वहीं घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को भी जमकर प्रदर्शन हुआ था। इस बीच देर शाम परिजनों ने दोनों लाश को होटल के दरवाजे पर रखकर नारेबाजी की थी। इस मामले में प्रदर्शनकारियों का कहना था कि ये मौत घटना नहीं है, बल्कि प्रबंधन ने हत्या की है। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया था।