Hanuman Jayanti 2024: देश में हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 मंगलवार के दिन पड़ रही है। हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा करने का प्रावधान है। ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम अड़चनों को दूर कर सकते हैं। हनुमान जयंती के दिन लोग व्रत भी रखते हैं।
इन्हें भी पढ़ें : PM Modi’s CG visit : कल दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे PM मोदी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये मार्ग रहेगा बाधित
पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3:25 बजे से शुरू होगी। यह 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5:18 बजे खत्म हो जाएगी। इस कारण से हनुमान जयंती का दिन 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। कुल मिलाकर 23 अप्रैल के दिन सुबह 3:25 बजे से लेकर शाम 5:18 के बीच हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं। इस समयकाल में पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा।
Hanuman Jayanti 2024: जानिए पूजा विधि
Hanuman Jayanti 2024 कौन सा फूल चढ़ाएं
हनुमान जी को पूजा के दौरान लाल रंग के फूल चढ़ाएं। इसके लिए गेंदे के फूल या उनसे बनी फूल माला हनुमान जी को चढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही हनुमान जयंती के दिन गुलाब के फूल या लाल गड़हल के फूल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है।
Hanuman Jayanti 2024: हल्दी दान करें
हनुमान जयंती के दिन हल्दी का दान करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। यह घर के लिए भी शुभ होता है। इस दिन अनाज का दान करने से घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती है।