बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक हैं. इस कपल की शादी को तीन साल हो चुके हैं और अब ये अपने पहले बच्चे का वेलकम करने वाले हैं. बीते दिन वरुण और नताशा ने गोद भराई सेरेमनी होस्ट की थी
read more :Bollywood News: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की ब्राइडल एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस कर रहे Comments
वरुण धवन और नताशा दलाल ने 24 जनवरी 2021 को शादी की थी. अब इस जोड़ी के घर में नन्हे मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है.18 फरवरी को, वरुण धवन ने नताशा संग इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था कि वे पैरेंट्स बनने वाले हैं. एक्टर ने अपनी पत्नी नताशा दलाल के बेबी बंप को किस करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की थी. इस दौरान दोनों ने व्हाइट ड्रेस पहनी हुई थे. तस्वीर को शेयर करते हुए वरुण ने कैप्शन में लिखा, “हम प्रेगनेंट हैं. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है. ”
इवेंट की तस्वीरें और वीडियो तो कपल ने अभी तक शेयर नहीं किया है लेकिन एक्टर के फैन क्लब पर ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं.अपने बेबी शावर में नताशा ने व्हाइट कलर की ड्रेस पहनी थी और दौरान वरुण धवन की पत्नी नताशा अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई भी नजर आईं.वरुण धवन और नताशा के बेबी शावर फंक्शन में शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी पहुंची थीं. मीरा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर कपल के गोद भराई फंक्शन से टेडी बियर केक की झलक भी शेयर की है. टू टियर केक फ्लॉवर्स से डेकोरेटेड था और उसके ऊपर एक टेडी बियर लगा हुआ था. व्हाइट कलर के टेडी बियर पर पिंक कलर की क्लिप और मैचिंग बो लगाया गया था. केक की तस्वीर को शेयर करते हुए मीरा ने वरुण और नताशा को बधाई भी दी.