उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में मंगलवार तड़के भीषण हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि 40 यात्रियों से भरी एक बस ट्रक से टकरा गई।
read more : ACCIDENT NEWS : ट्रक और ऑटो के बीच भीषण टक्कर, छग के 3 रहवासियों की मौत, दो की हालत गंभीर
जानकारी मिलने के बाद एक्सप्रेसवे से गुजर रहे लोग बस और ट्रक में फंसे लोगों को बाहर निकाले। इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई। जबकी करीब दो दर्जन से अधिक लाेग घायल बताए जा रहे हैं।मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाई। मरने वालें चारों लोगों की अभी तक पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं।गोरखपुर से जा रही थी दिल्ली बताया जा रहा है कि गोरखपुर से 40 यात्रियों को लेकर एक प्राइवेट स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। यात्रियों को लेकर बस मंगलवार तड़के कन्नौज जनपद के ठठिया के पिपरौली गांव के समीप पहुंची थी। इसी दौरान अनियंत्रित हो गई।
डीएम और एसपी भी पहुंचे घटनास्थल पर
डीएम और एसपी भी पहुंचे घटनास्थल पर इधर, हादसे की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल और एसपी अमित कुमार आनंद भी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे अधिकारियों द्वारा घटना की जांच कराने की बात कही गई। वहीं पुलिस द्वारा क्रेन मंगाकर क्रेन के मदद से दोनों वाहनों को एक्सप्रेसवे से किनारे करवाया गया। उसके बाद वाहनों को आवागमन प्रारंभ हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा संभावना जताई गई कि चालक को नींद लगने के चलते हादसा हुआ होगा।