बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी आज अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भैय्या जी’ के सॉन्ग ‘बाघ का करेजा’ के टीजर को रिलीज कर दिया गया है, पूरा गाना कल रिलीज होगा
read more; Bollywood News: एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की ब्राइडल एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, फैंस कर रहे Comments
मनोज बाजपेयी ने 1994 में ‘बेंडिट क्वीन’ के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अपने तीन दशकों से ज्यादा वक्त के करियर में मनोज बाजपेयी ने कई शानदार और यादगार किरदार निभाए हैं
9 साल की उम्र में कर लिया था एक्टर बनने का फैसला
इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने बताया था, ”मैं एक किसान का बेटा हूं. बिहार के गांव में पला-बढ़ा हूं. छप्पर वाले स्कूल में 5 भाई-बहनों के साथ गया. मैं बच्चन का बहुत बड़ा फैन रहा और उनके जैसे बनना चाहता था. 9 साल की उम्र में मैं जानता था कि एक्टिंग ही मेरी किस्मत है. 17 साल की उम्र में दिल्ली आ गया. मेरे परिवार को मेरे थियेटर के बारे में कुछ नहीं पता था.
शॉट के बाद डायरेक्टर ने कहा था- गेट आउट
मनोज बाजपेयी ने बैंडिट क्वीन में कास्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा था, ”उस साल में एक चाय की दुकान पर बैठा हुआ था और तिग्मांशु धूलिया अपने खटारा स्कूटर पर आए. उन्होंने बताया कि शेखर कपूर मुझे बैडिंट क्वीन में कास्ट करना चाहते हैं. मैं मुंबई चला गया. शुरुआत काफी मुश्किल थी. मैं काम की तलाश में था, लेकिन कोई रोल नहीं मिल रहा था. एक बार एक असिस्टेंड डायरेक्टर ने मेरी फोटो फाड़ दी थी. मैंने एक ही दिन में 3 प्रोजेक्ट गंवाए थे. अपने पहले ही शॉट के बाद मुझे डायरेक्टर ने गेट आउट बोल दिया था.
जन्मदिन पर दिया फैंस को तोहफा
मनोज बाजपेयी की अपमकमिंग फिल्म ‘भैय्या जी’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. उसके पहले ही मेकर्स दर्शकों की एक्साइटमेंट बरकरार रखने के लिए फिल्म से कुछ न कुछ अपडेट शेयर कर रहे हैं. आज मनोज बाजपेयी का बर्थडे है और इस इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म के नए गाने ‘बाघ का कलेजा’ का टीजर रिलीज कर दिया है. इस गाने को सभी के पसंदीदा मनोज तिवारी ने गाया और कंपोज किया है. इसके लिरिक्स डॉ. सागर ने लिखे हैं और म्यूजिक आदित्य देव ने दिया है.