लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 210 रन बनाया. जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंदों में 12 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 108 रन बनाये.
read more : T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप टीम में नहीं दिखेंगे नए चहरे, इन 9 खिलाड़ियों की जगह पक्की, IPL में मचा रहे हैं धमाल
आपको बता दे लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है, सीएसके ने टीम में एक बदलाव किया है. रचीन रविन्द्र की जगह डेरियल मिशेल को मौका मिला है. वही लखनऊ बिना किसी बदलाव के उतर रही है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर 210 बनाये है. वही लखनऊ के लिए मैट हेनरी, मोहसिन खान और यश ठाकुर को 1-1 विकेट मिला है।
चेन्नई ने 210 रन बनाए
चेन्नई ने लखनऊ के सामने 211 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 210 रन बनाए। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद में 108 रन की पारी खेली। वहीं, शिवम दुबे ने 27 गेंद में 66 रन बनाए। धोनी ने एक गेंद खेली और चार रन बनाए। उन्हेें पारी की आखिरी गेंद पर बल्लेबाजी का मौका मिला और चौका लगाया। ऋतु ने अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, शिवम ने अपनी पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए। ऋतु के आईपीएल करियर का यह दूसरा शतक रहा। वहीं, दुबे ने नौवां अर्धशतक लगाया।
शिवम की तूफानी बल्लेबाजी
16 ओवर के बाद चेन्नई ने तीन विकेट गंवाकर 154 रन बना लिए हैं। फिलहाल शिवम दुबे 15 गेंद में 37 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 49 गेंद में 86 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। शिवम ने इस ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर लगातार तीन छक्के जड़े।
ऋतुराज का शतक
कप्तान ऋतुराज ने 56 गेंद पर अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। उन्होंने 18वें ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। यह इस सीजन का छठा शतक रहा। 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 178 रन है। ऋतुराज 58 गेंद पर 107 रन और शिवम दुबे 18 गेंद पर 39 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।