रायपुर। Hanuman Jayanti 2024 : चैत्र पूर्णिमा पर चित्रा नक्षत्र एवं सर्वार्थसिद्धि समेत अन्य योगों के संयोग में हनुमान जयंती श्रद्धा उल्लास से मनाई जा रही है। इस साल हनुमान जयंती इसलिए खास है कि यह मंगलवार के दिन पड़ रही है। मंगलवार को ही चित्रा नक्षत्र, सर्वार्थसिद्धि योग में हनुमान का जन्म हुआ था। राजधानी के तीन ऐतिहासिक हनुमान मंदिरों के अलावा गली-मोहल्लों के 50 से अधिक मंदिरों में ब्रह्म मुहूर्त से लेकर रात तक भक्तिमय रहने वाला है।
वहीं रायपुर के रेलवे स्टेशन परिसर स्थित सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान में भी हनुमान जयंती के दिन सुबह से ही काफी भीड़ रही, हनुमान जयंती को लेकर आज विशेष महाआरती की गई, इसके साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। हजारों की संख्या में भक्तगण भगवान के दर्शन करने मंदिर आए हुए थे। वहीं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा (Gurucharan Singh Hora) भी सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचे और हनुमान जी की भव्य आरती की।
इस दौरान श्री होरा ने कहा कि आज का दिन काफी मंगलमय है और पावन है, मैं सभी देशवासियों और प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। स्टेशन के पास इस मंदिर की भव्यता इतनी है कि दूर-दूर से लोग इस मंदिर में माथा टेकने जरूर आते हैं और आज हनुमान जयंती को लेकर भव्य सजावट मंदिर में किया गया है।
महाआरती में शामिल होने के लिए भाजपा नेता संजय श्रीवास्तव, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व विधायक नंदे साहू सहित तमाम बड़ी हस्तियां आरती में शामिल हुए और प्रसादी ग्रहण किया।