PM Modi’s visit to Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में इन दिनों चुनावी खुमार चढ़ा हुआ है। इस बार देश के पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी का दौरा आज और 24 अप्रैल 2024 को है. इस दौरान राजधानी स्थिति राजभवन में रात्रि विश्राम भी करेंगे.
देखें पीएम मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
PM Modi’s visit to Chhattisgarh: दोपहर 2 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पर पीएम का विमान लैंड करेगा, 2.10 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर से होंगें रवाना, 2:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड जांजगीर-चांपा में हेलीकॉप्टर लैंड करेगा, 2.45 बजे बाराद्वार में आम सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी। 3:30 बजे बाराद्वार से रवाना होंगे, 3:40 बजे बाराद्वार हेलीपैड से टेक ऑफ करेंगे, शाम 4:50 बजे धमतरी हेलीपैड में हेलीकॉप्टर लैंड करेगा, हेलीपेड से तुरंत श्याम तराई गांव रवाना होंगे, शाम 5: से 5.40 बजे तक श्याम तराई गांव में आम सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी। सभा के तुरंत बाद रवाना होंगे पीएम शाम 5:55 पर धमतरी हेलीपैड से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे और 6:25 बजे रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर लैंड करेगा, शाम 6.30 बजे एयरपोर्ट से राजभवन सड़क मार्ग से जाएंगे, 6.45 बजेराजभवन पहुंचेंगे, पीएम मोदी रात्रि विश्राम रायपुर में करेंगे।
दूसरे दिन 24 अप्रैल को सुबह 8:30 बजे राज भवन से पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे, मोदी 8:45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 8:55 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रायगढ़ के लिए उड़ान भरेंगे, सुबह 9:35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से 9:40 बजे अंबिकापुर के लिए उड़ान भरेंगे, 10.35 बजे अंबिकापुर हेलीपैड पर उनका विमान लैंड करेगा, 10:40 बजे अंबिकापुर से सड़क मार्ग से पीजी कॉलेज जाएंगे, 10:45 से 11:25 तक आम सभा को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, 12.35 बजे रायगढ़ एयरपोर्ट से जबलपुर के लिए उड़ान भरेंगे।