सरगुजा | Surguja Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं. पहले चरण का मतदान भी समाप्त हो चुका हैं वहीं अब बारी दूसरे और तीसरे चरण के मतदन की जिसे लेकर तैयारी जोरो पर हैं. ऐसे में ये जानना बेहद जरुरी हो जाता हैं की सरगुजा हाई प्रोफाइल सीट पर किसका मुकाबला किसके साथ होगा। देखिए सरगुजा लोकसभा सीट के लिए तीसरे चरण यानी 7 मई को वोटिंग होगी. बीजेपी ने सरगुजा से चिंतामणि महाराज को उम्मीदवार बनाया है. वही कांग्रेस ने युवा महिला प्रत्याशी शशि सिंह वैसे तो ये सीट कभी कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी. प्रदेश में इस बार पांचवीं बार लोकसभा चुनाव होने जा रहा है.लेकिन पिछले चार लोकसभा चुनाव में एक बार भी कांग्रेस इस सीट पर जीत का स्वाद नहीं चख सकी है.
कौन हैं बीजेपी के चिंतामणि महाराज ?
008 में बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2013 में कांग्रेस ने उन्हें सरगुजा की लुंड्रा विधानसभा से चुनाव मैदान में उतारा,जिसमें चिंतामणि को जीत मिली. इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने फिर से उन पर भरोसा जताया.कांग्रेस के भरोसे पर खरा उतरते हुए चिंतामणि महाराज ने बीजेपी के सिद्धनाथ पैकरा को शिकस्त दी.लेकिन 2023 विधानसभा चुनाव से पहले जब बृहस्पति सिंह और टीएस सिंहदेव के बीच विवाद हुआ,तो उन्होंने बृहस्पति खेमे का मोर्चा संभाला. लिहाजा राजा साहब की नाराजगी और फिर कार्यकर्ताओं की मांग पर चिंतामणि का टिकट कट गया.इस बात से नाराज चिंतामणि बीजेपी में चले गए.अब चिंतामणि को बीजेपी ने लोकसभा प्रत्याशी बनाया है.
कौन हैं कांग्रेस शशि सिंह
सरगुजा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने एक युवा महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है. शशि छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री स्वर्गीय तुलेश्वर सिंह की बेटी हैं. शशि सिंह वर्तमान में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव हैं .इसके साथ ही सूरजपुर जिले की जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 14 से जिला पंचायत सदस्य और पंचायत में सभापति हैं. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शशि सिंह बेहद एक्टिव थी.हर मोर्चे पर राहुल गांधी के साथ शशि सिंह देखी गई हैं.शशि सिंह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उन 100 युवाओं में शामिल थीं जो 3500 किलोमीटर की यात्रा में साथ चले थे.
गौरतलब हैं की सरगुजा वो सीट हैं जहाँ से अबतक लगभग 4 बार के हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने ही बाजी मारा हैं. फ़िलहाल जब इस सीट में पांचवी बार लोकसभा चुनाव होने जा रहा हैं. इस सीट में खासबात ये हैं की इस बार इस सीट पर महिला और पुरुष भिड़ते नज़र आएंगे। ये देखने वाली बात होगी की जनता के दिलों में कौन जगह बनाता हैं, और वोटर्स किस पर ज्यादा यकीन करती हैं. बहरहाल लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे।