राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार, जिन्होंने एक के बाद एक 17 हिट फिल्में दी और आज तक उनके इस रिकॉर्ड को कोई दूसरा स्टार तोड़ नहीं सका.
read more : IED Blast in Bijapur: सुरक्षाबलों के लिए बिछाए गए जाल में फंसा ग्रामीण, शरीर के हुए चिथड़े-चिथड़े
बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक दिग्गज स्टार्स आए. अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, सलमान खान, शाहरुख खान, आमिर खान, अक्षय कुमार से रणबीर कपूर तक कई सितारों मे एक बाद एक हिट फिल्में दी, लेकिन क्या आप उस नए नवेले स्टार के बारे में जानते हैं, जिन्होंने सिर्फ 6 सालों में 11 हिट फिल्में देकर शाहरुख खान के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.फिल्म इंडस्ट्री में कुछ सितारों को आसानी से एंट्री मिली. ये सितारा भी उसी लिस्ट में शामिल है. 2010 में इस स्टार ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की और दो साल बाद यानी 2012 में वह पर्दे पर एक्टर के तौर पर सामने आए और एक के बाद एक 11 हिट फिल्में दे डाली.वरुण ने बचपन से ही घर में फिल्मी माहौल देखा है. पापा डायरेक्टर थे लेकिन गॉड फादर रहे फिल्ममेकर करण जौहर. आज 37वां जन्मदिन मना रहे वरुण ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी
एक्टर अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लॉन्च किया
2012 में करण ने ही वरुण को इंडस्ट्री में बतौर एक्टर अपनी फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से लॉन्च किया. फिल्म सुपरहिट रही और तब से लेकर अब तक वरुण ने अपने करियर में करण के साथ 5 फिल्में की हैं.वरुण ने साल 2012 से लेकर 2018 तक अपने करियर के शुरुआती 6 साल में लगातार 11 हिट फिल्में दीं. ठीक इससे 6 साल पहले यानी साल 2006-2015 तक ये रिकॉर्ड शाहरुख खान के नाम था. उनकी भी बैक टू बैक 11 फिल्में हिट साबित हुई थी. इसमें शाहरुख की ‘डॉन’, ‘ओम शांति ओम’, ‘चक दे इंडिया’, ‘जब तक है जान’, ‘डॉन 2’, ‘माय नेम इज खान’, ‘दिल्लवाले’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्में शामिल है हीं, वरुण धवन की एक के बाद एक 11 हिट फिल्में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’,’मैं तेरी हीरो’, ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’, ‘बदलापुर’, ‘ABCD-2’, ‘दिलवाले’, ‘ढिशूम’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘जुड़वा-2’, ‘अक्टूबर’ और ‘सुई धागा’. लगातार 11 हिट देने के बाद उनकी तुलना राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार से की जाने लगी थी, जिन्होंने अपने करियर में लगातार 17 हिट फिल्में दी थीं.