आज आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमें जब पिछली बार भिड़ी थीं तो दिल्ली ने गुजरात को छह विकेट से हराया था। हालांकि, उसके बाद जहां दिल्ली सनराइजर्स से हार गई, वहीं गुजरात ने पंजाब के खिलाफ जीत हासिल की थी।
दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस के सामने 225 रन का लक्ष्य रखा है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 224 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में पांच चौके और आठ छक्के की मदद से 88 रन की नाबाद पारी खेली। दिल्ली ने आखिरी पांच ओवर में 97 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। पंत ने 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए मोहित शर्मा के ओवर में 31 रन बटोरे। उन्होंने इस ओवर में चार छक्के लगाए और एक चौका भी जड़ा। दिल्ली ने एक वक्त 44 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद अक्षर पटेल और पंत के बीच 113 रन की साझेदारी हुई। अक्षर 66 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पंत और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच 18 गेंद में 67 रन की अटूट साझेदारी हुई। इसकी बदौलत दिल्ली ने विशाल स्कोर खड़ा किया है।
पंत का अर्धशतक
ऋषभ पंत ने 34 गेंद पर आईपीएल करियर का 18वां अर्धशतक जड़ा। यह इस सीजन उनका तीसरा अर्धशतक रहा। 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट पर 171 रन है। फिलहाल ऋषभ पंत 57 रन और ट्रिस्टन स्टब्स पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। अक्षर पटेल 66 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, संदीप वॉरियर ने तीन विकेट झटके।